राज्य मंत्री ने 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सड़के और पानी की टंकी का किया गया उद्घाटन,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग के प्रयास लाए रंग

प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता

लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को भारत का प्रथम विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। हर क्षेत्र में ‌ आम जनता के लिए पहले की अपेक्षा मूलभूत सुविधाओं में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है।

शुक्रवार को राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मां त्रिपुर वाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित पानी की टंकी और 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। इस टंकी के निर्माण से देवबंद के कई मोहल्ले के लोगों को सीधा पानी आपूर्ति किया जा सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पेयजल योजना के तहत हर घर तक साफ और स्वच्छ जल पहुंचने का काम कर रही है। इस टंकी का निर्माण होने से देवबंद के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। राज्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार होने के चलते उत्तर प्रदेश भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने की और अग्रसर है। आज उत्तर प्रदेश के अंदर रोजगार के साथ-साथ आम जनता की सुख सुविधाओं को भी सरकार ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पहुंचने का काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। नगर पालिका के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा देवबंद में हर एक मोहल्ले के अंदर साफ व स्वच्छ जल की आपूर्ति उनकी प्राथमिकता है। इस टंकी का निर्माण होने से देवबंद की जनता की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आशीर्वाद से वह देवबंद की जनता के लिए समर्पित होकर काम करेंगे, जल्द ही देवबंद के अंदर अन्य विकास की नई परियोजनाएं भी लागू होगी। देवबंद ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह राणा ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनमानस की सरकार है और जनता के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी, एसडीम अंकुर वर्मा, पालिका ईओ धीरेंद्र राय, सभासद विपिन त्यागी, सभासद अर्जुन सिंघल, सभासद अंकित राणा, देहात मंडल अध्यक्ष सोनित कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर, राहुल वीरपुर, वैभव अग्रवाल, अमित त्यागी, रणवीर प्रधान, पालिका से सुंदरलाल, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

3 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित सड़कों का भी हुआ उद्घाटन

शनिवार को राज्य मंत्री ने जहां एक और पानी की टंकी का उद्घाटन कर लोगों को साफ ताजा व स्वच्छ जल देने की एक नई सौगात दी तो वही नगर पालिका क्षेत्र में 3 करोड़ की लागत से बनी सड़कों का भी उद्घाटन किया। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया देवबंद के चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। राज्य मंत्री के सानिध्य में देवबंद का विकास उनकी प्राथमिकता होगी।

                   

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *