राजसत्ता पोस्ट
सोमवार 28 दिसंबर
Breaking news
आगरा- पुलिस टीम और लुटेरे के बीच मुठभेड़।
कल 11 लाख रुपये की लूट का मामला।
आकाश नाम का है पूर्व कर्मचारी।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश आकाश के के पैर में लगी गोली।
आकाश से लूट गए 9 लाख रुपये हुए बरामद।
घायल बदमाश को भेजा गया अस्पताल।
पुलिस अधिकारी मौके।
बीते शनिवार की रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी में हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से हुई थी 11 लाख रुपये की लूट।
आगरा सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौराहे पर हुई मुठभेड़।