आगरा-
महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर अभद्रता और मारपीट का प्रकरण।
महिला इंस्पेक्टर और उसके मित्र मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर के साथ मारपीट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा।
पुरुष इंस्पेक्टर के हाथ में आया फ्रेक्चर,महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर छह पर मुकदमा।
पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी ,साला और एक अन्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा।
महिला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता पर बचाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने बनाए थे वीडियो।
कर्तव्य में लापरवाही पर डीसीपी सिटी ने माना आठ पुलिस कर्मियों को दोषी।
महिला प्रभारी से मन ही मन रंजिश मानकर पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर फैलाया था रायता।
‘मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस’
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है
वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया था
मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि वीडियो देख पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है.
पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर, साले ज्वाला नागर और सरहज सोनिया नागर को पकड़ा है.
उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेटा अधिराज भी अपनी मां के साथ आया था.
वह नाबालिग है, उसे सुपुर्दगी में दिया गया है. फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है,
" "" "" "" "" "