कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के विरुद्ध प्रशासन का एक्शन, इस अभियान में SP, ASP, CO फ़ोर्स के साथ रहे शामिल,कौशाम्बी के सभी थाना क्षेत्र मे एक समय पुलिस ने की धार्मिक स्थलों की जांच,कई स्थलो से उतरवाए गए लाउड स्पीकर,कई की आवाज कम कराई
कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर जिला पुलिस ने सोमवार की सुबह भोर में धार्मिक स्थल जांच अभियान चलाया। लगभग 2 घंटे तक चले गए इस अभियान मे सभी थाना क्षेत्र की पुलिस टीमों ने अपने अपने थाना क्षेत्र के मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर के निर्धारित मानक को चेक किया। इस दौरान शासन के निर्धारित मानक के अनुरोप न मिलने पर कुछ स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।वही कुछ के आवाज मानक से अधिक होने पर उनकी आवाज कम कराई गई।एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान मे कई स्थलो के लाउडस्पीकर को उतरवााया गया है वही कुछ स्थलों में बीजे रहे लााउडस्पीकरो की आवाज को कम करा कर उन्हे चेतावनी दी गई है। बार बार चेतावनी के बाद भी न सुधारने वालो पर कानूनी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।
बाइट — एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव कौशांबी
" "" "" "" "" "