प्रशांत त्यागी। देवबंद
दबंगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए व्यक्ति द्वारा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी दबंग प्रवृत्ति के भूमाफिया है, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
देवबंद के मोहल्ला फौलादपुरा निवासी नजीर अहमद और बशीर अहमद द्वारा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर के ही पांच दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उसकी खसरा नंबर 2203 के नाम से दर्ज करीब पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, अवैध कब्जे की जानकारी होने पर जब वह अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों द्वारा लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोंटे आई है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग रोजाना धमकी देते हैं की जिसकों मरना है वह जमीन पर आ जाना, जिसके चलते उसके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है।
उधर एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट क्या आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "