राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) द्वारा आयोजित गुर्जर समागम कार्यक्रम में जूट सकती है अपार भीड़
राष्ट्रीय गर्जर महासभा भारत द्वारा आयोजित “गुर्जर समागम” कार्यक्रम दिन 6 अक्टूबर 20024 दिन रविवार को गुर्जर धर्मशाला शुक्रताल जिला मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी में पुरे जिले के लोग जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। पूरे जिले के गुर्जर समाज में खुशी का माहौल है क्योंकि इस कार्यक्रम में अन्य राज्य के लोग भी पधारने वाले हैं। गुर्जर समाज के लोग कार्यक्रम का निमंत्रण गांव गांव जाकर दे रहे हैं और महासभा के पिछले कार्यों को भी समाज के बीच बता रहे है। पिछले एक वर्ष से जिला मुजफ्फरनगर के गुर्जर समाज में जिस तरह का भाईचारा और एकता देखने को मिल रही है वो प्रशंसा योग्य है। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका चौ•रविंद्र सिंह गुर्जर, कार्यक्रम सयोजक चौ• पवन चौहान गुर्जर, कार्यक्रम सह संयोजक चौ• रशेंद्र खटाना व महासभा के सभी पदाधिकारी दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैदान मे डटे हुए है।
" "" "" "" "" "