कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
रेलवे फाटक के पास लकड़ी बिन रही युवती ट्रेन के हवा के झोके से गिरकर हुई घायल, इलाज के दौरान हुई मौत
कौशाम्बी। मामला कौशाम्बी जनपद के गोरियों सयारा रेलवे फाटक का है जहां एक युवती लकड़ी बिन रही थी , तभी ट्रेन की तेज रफ्तार में हवा के झोंके से वह गिर गईं और घायल हो गईं इस दौरान उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में युवती ने दम तोड दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
" "" "" "" "" "