प्रयागराज। होली पर घर आए लोगों की वापसी की राह आसान करने के लिए रेलवे ने 50 होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। यह सभी ट्रेन प्रयागराज जंक्शन व कुछ ट्रेनें प्रयागराज छिवकी में रुककर चलेंगी। इसमें मुजफ्फरपुर- लोकमान्य तिलक का, पुणे – दानापुर, मालदा टाउन-आनंद विहार होली विशेष ट्रेन, उधना-बरौनी विशेष गाड़ी, उधना-जयनगर विशेष गाड़ी, उधना-मालदा टाउन विशेष गाड़ी, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर विशेष ट्रेन, मुजफ्फरपुर- सिकंदराबाद विशेष ट्रेन, इंदौर -हावड़ा सुपरफास्ट, मुजफ्फरपुर- पुणे विशेष ट्रेन भी चलेगी।
17 मार्च से दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। इसके अलावा पटना-आनंद विहार, सोगरिया-दानापुर, गया-आनंद विहार, दानापुर-आनंद विहार, रानी कमलापति-दानापुर, जबलपुर-दानापुर, राजगीर-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, छपरा-पनवेल, हापा–नाहरलगुन, वलसाड– मालदा टाउन, डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ी का भी संचालन होगा। इसमें 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 25 मार्च तक चलेगी।
पटना से प्रत्येक गुरुवार को 27 मार्च के बीच उपलब्ध होगी। 09623/09624 उदयपुरिसटी-फारिबसगंज विशेष ट्रेन उदयपुरसिटी से 18 मार्च को चलेगी। फारिबसगंज से 20 मार्च को संचालित होगी।
09031/09032 उधना जयनगर विशेष ट्रेन उधना से प्रत्येक रविवार को 29 जून तक चलेगी। जयनगर से प्रत्येक सोमवार को 30 जून तक इसका संचालन होगा। 07713-07714 चेर्लापल्ली-रक्सौल होली विशेष ट्रेन चेर्लापल्ली से 18 मार्च और रक्सौल से 21 मार्च को चलेगी। 06529/06530 एसएमवीटी बेंगलुरु विशेष ट्रेन का संचालन बेंगलुरु से 15 मार्च और गोरखपुर से 21 मार्च को होगा।
04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता सुपरफास्ट कानपुर से 31 मार्च और कोलकाता से 11 मार्च और एक अप्रैल को संचालित होगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी।

प्रयागराज जंक्शन/ छिवकी में रुकने वाली प्रमुख विशेष ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर मार्ग आने का समय दिनांक
09417 अहमदाबाद-दानापुर दोपहर 12.10 बजे 18, 25 मार्च, एक अप्रैल
09418 दानापुर-अहमदाबाद सुबह 8.10 बजे 19, 26 मार्च
09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार दोपहर 2.15 बजे 16, 23, 30 मार्च
09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल अपराह्न 3 बजे 18, 25 मार्च, एक अप्रैल
07709 चर्लापल्ली-दानापुर शाम 5 बजे 20 मार्च
07710 दानापुर-चर्लापल्ली रात 9.20 बजे 21 मार्च
07711 चर्लापल्ली-मुजफ्फरपुर शाम 5.50 बजे 16, 21 मार्च
07712 मुजफ्फरपुर-चर्लापल्ली दोपहर 2.30 बजे 17, 22 मार्च
04068 नई दिल्ली-भागलपुर रात 10.30 बजे 16 एवं 19 मार्च
04067 भागलपुर-नई दिल्ली रात 3.45 बजे 18, 21 मार्च

दिल्ली के लिए सात विशेष होली बसों का संचालन

दिल्ली रूट पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और उड़ानों के बढ़ते किराये के बीच रोडवेज ने सात विशेष होली बसों का संचालन सिविल लाइंस बस अड्डे से शुरू कर दिया है। यह बसें हर एक घंटे पर सिविल लाइंस बस अड्डे से मिल जाएंगी। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से प्रयागराज के लिए इन बसों का संचालन किया जा रहा है।
यात्रा में लगभग 10.30-12 घंटे का समय लग रहा है। पहले दिल्ली के लिए प्रयागराज से चार रोडवेज बसों का संचालन हो रहा था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सिविल लाइंस बस अड्डे के अलावा राजापुर आरएम कार्यालय में कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है। दिल्ली रूट पर इन दिनों सामान्य से 10 गुना अधिक भीड़ है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *