पश्चिमी विक्षाेभ के कारण बदलेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। अगर बारिश होती है तो दिन के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि होली के उल्लास में कोई कमी नहीं आएगी।
तराई में उमड़े हल्के बादल
तराई के जिले में सुबह आसमान पर हल्के बादल उमड़ आए लेकिन इस बीच धूप भी खिली। हवा का रुख मंद हो जाने के कारण वातावरण में उमस बढ़ने लगी। दोपहर में एक बार फिर बादल उमड़े तो धूप गायब होने लगी। मौसम विभाग की ओर से 13 व 14 मार्च को आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है।
ये रहा पीलीभीत का तापमान
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हल्की बरसात का अनुमान
डॉक्टर ढाका के अनुसार अब तापमान में लगाकर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है लेकिन इस बीच 13 व 14 मार्च को आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा। साथ ही पछुआ हवा फिर से चलने की संभावना है। डा. ढाका के अनुसार मौसम के इस मिजाज से फसलों को किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है।