लखनऊ। रमजान व ईद के मौके पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। रमजान के जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही ड्रोन का पहरा होगा। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि संदिग्ध व शरारती तत्वों के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने नियमित गश्त व फुट पेट्रोलिंग का निर्देश भी दिया है। डीजीपी ने सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर का अध्ययन किए जाने के साथ ही अवांछनीय तत्वों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
कहा कि वरिष्ठ अधिकारी सभी कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी व धर्मगुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मजिस्ट्रेट व अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर त्योहार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी समय से करा लिया जाए। अधिकारी खुद जुलूस मार्गों का भ्रमण करें व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराएं।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश
पुलिस, पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों व जुलूस मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए। जुलुस के मार्गों व हॉट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
उन्होंने सभी जिलों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही पुलिस बल की समीक्षा का भी निर्देश दिया। कहा कि सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरों को सूचीबद्ध करते हुए सक्रिय रखा जाए। जहां भी बड़े कार्यक्रम आयोजित हों वहां नए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराते हुए निगरानी की जाए।
स्थानीय अभिसूचना इकाई को सतर्कता बरतने का निर्देश
हर जिले में रोजाना धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग भी सुनिश्चित की जाए। कंट्रोल रूम में भी पूरी मुस्तैदी बरती जाए और हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए। स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी रमजान की शुभकामनाएं
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि रमजान इबादत, उपवास, दान व मानवता की सेवा का पवित्र महीना है। रमजान का माह समाज में भाईचारे, सौहार्द व समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाता है। हमें एक सशक्त व बेहतर समाज की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। कहा कि विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई।
सीएम याेगी ने कही ये बात
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता व सादगी को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।
"
""
""
""
""
"
स्थानीय अभिसूचना इकाई को सतर्कता बरतने का निर्देश
हर जिले में रोजाना धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग भी सुनिश्चित की जाए। कंट्रोल रूम में भी पूरी मुस्तैदी बरती जाए और हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए। स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी रमजान की शुभकामनाएं
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि रमजान इबादत, उपवास, दान व मानवता की सेवा का पवित्र महीना है। रमजान का माह समाज में भाईचारे, सौहार्द व समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाता है। हमें एक सशक्त व बेहतर समाज की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। कहा कि विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई।
सीएम याेगी ने कही ये बात
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता व सादगी को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।