नोएडा। स्कॉलर्स मेरिट ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने आईमेरिट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। नए और लैटरल ग्रेजुएट्स का कौशल बढ़ा कर उन्हें जॉब-रेडी बनाने के अपने अग्रणी प्रोग्राम पर गर्व व्यक्त किया है। इसकी मदद से छात्र उद्योग जगत की बदलती मांगों के मद्देनजर जॉब-रेडी हो पाएंगे। स्कॉलर्स मेरिट मंे शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरी समाप्त करने की प्रतिबद्धता रही है। इसके तहत कार्यरत आईमेरिट ग्रैजुएट को आवश्यक कौशल और ज्ञान से परिपूर्ण बना कर उन्हें प्रोफेशनल करियर में उत्कृष्टता के लिए तैयार करेगा।
हाल का एक शोध बताता है कि इस साल ग्रैजुएट होने वाले इंजीनियरिंग के 10 छात्रों में से सिर्फ 1 को जॉब मिलने वाला है। भारत रोजगार रिपोर्ट 2024 में यह भी बताया गया है कि भारत में तीन में से एक युवा न तो रोजगार में था और न ही शिक्षा या प्रशिक्षण ले रहा था। यह स्थिति ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग बराबर थी और पिछले कुछ वर्षों में इसमें वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि यह रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने मानव विकास संस्थान के सहयोग से प्रकाशित किया है। आईमेरिट का मकसद भारत के जॉब मार्केट की इन कमियों को दूर करना है।
जॉब का डायनामिक्स बदल रहा है। कम्पनियां ऐसी प्रतिभाएं तलाश रही हैं जिनमें कुशल संवाद जैसे सॉफ्ट स्किल्स, समस्या-समाधान, टीम वर्क, भावनात्मक बुद्धिमत्ता के साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा एनालिटिक्स में तकनीकी दक्षता का तालमेल हो।
‘‘भारी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आईमेरिट नए और लैटरल ग्रैजुएट्स का हौसला बुलंद करता है,’’ आईमेरिट संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सुमित शुक्ला ने कहा। ’’हमारे प्रोग्राम की रूपरेखा उद्योग जगत के दिग्गजों ने तैयार की है, जिन्हें बाजार की नई-नई मांगों की समझ है और जो छात्रों में सफलता के 6 बुनियादी तत्वों का विकास करते हैं – सामान्य ज्ञान, सही प्रवृत्ति, शिक्षा, उद्योग का ज्ञान, तकनीकी कौशल और सॉफ्ट स्किल।’’
आईमेरिट संपूर्ण कौशल विकास करता है। इसमें जॉब-सुनिश्चित करने वाले प्रोग्राम, एडवांस प्रोग्राम, सर्टिफिकेशन प्रोग्राम और खास कर टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए बेसिक प्रोग्राम शामिल हैं। यह प्रोग्राम वास्तविक जन-जीवन के कौशल पर ध्यान केंद्रित करता है, जिनकी कॉर्पाेरेट संगठनों में काफी मांग है। इस तरह यह सुनिश्चित किया जाता है कि ग्रैजुएट न केवल क्वालीफाइड हों, बल्कि पहले दिन से जॉब-रेडी भी हों।
‘‘स्कॉलर्स मेरिट में हम ग्रैजुएट्स को विशेष सक्षम बनाने में विश्वास रखते हैं, ताकि वे प्रोफेशनल करियर का अपना सपना आसानी से पूरा करें,’’ श्री सुमित ने कहा। ‘‘छात्रों को आईमेरिट के कई लाभ मिलेंगे जैसे प्रतिस्पर्धा में बढ़त, हर कदम पर मूल्यांकन, परामर्श और सुधार के अवसर और सबसे बढ़ कर, जॉब बाजार में आगे बढ़ते जाने का आत्मविश्वास।’’
आईमेरिट अब स्कॉलर्स मेरिट के फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है। यह कम्पनी के मिशन को आगे ले रही है, जो है प्रतिभा को सींचना और उद्योग जगत की उत्कृष्टता बढ़ाना।
स्कॉलर्स मेरिट का परिचय
स्कॉलर्स मेरिट ऑनलाइन एक आईटी कंसल्टेंसी फर्म है। भारत के नोएडा स्थित इस फर्म के पास विभिन्न उद्योगों के अपने ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन देने की विशेषज्ञता है। स्कॉलर्स मेरिट स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग, इम्प्लीमेंटेशन और निरंतर सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित रखता है। यह अपने ग्राहकों का भरोसेमंद साझेदार बन कर उनके काम-काज में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करता है। इसकी सेवाओं के कई वर्टिकल हैं जिनमें एड-टेक, प्रोफेशनल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल, एचआर के लिए सीआरएम और सबसे हाल का शिक्षण और विकास वर्टिकल, आईमेरिट शामिल हैं।
" "" "" "" "" "