देहरादून/रुद्रप्रयाग

उत्तराखंड के चार धामों में से एक और भगवान शंकर महादेव के 11वें ज्योतिर्लिंग स्वरूप भगवान केदारनाथ के कपाट आज विधिविधान के साथ बंद कर दिये गए. आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर कपाट बंद होने का मुहूर्त था. जिसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए हैं,

आज सुबह केदारनाथ की चल विग्रह पंच मुखी उत्सव डोली अपने शीतकालीन गदी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए धूमधाम के साथ भारी भक्तों की भीड़ के साथ रवाना हो गई।भगवान की डोली 15 नवंबर को रात्री विश्राम रामपुर में करेगी और 16 नवंबर को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच कर रुकेगी।17 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ मठ पहुंचेगी जहां भगवान केदारनाथ का चल विग्रह अगले छः महीने तक विराजमान रहेगा यहीं ऊखीमठ में ही पूरे बिधि विधान के साथ शीतकाल में केदार बाबा की पूजा अर्चना होगी।

कपाट बंद होने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हो रहा है इस यात्रावर्ष साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उन्होंने यात्रा से जुड़े सभी संस्थानों को भी बधाई दी।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि से मंगलवार 14 नवंबर रात्रि तक 1957850(उन्नीस लाख सत्तावन हजार आठ सौ पचास ) तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कपाट बंद होने के बाद आज श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। 16 नवंबर को पंचमुखी डोली गुप्तकाशी पहुंचेगी। 17 नवंबर शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी मूर्ति शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।इसके पश्चात शीतकालीन पूजास्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजा शुरू हो जायेगी।

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार दीवान सिंह राणा कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी मंजुल रावत प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, देवानंद गैरोला उम्मेद नेगी, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित जनप्रतिनिधि तीर्थपुरोहित एवं हज़ारों तीर्थयात्री मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *