भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों मे अहम रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। रोहित-सूर्या की दमदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही।

भारत की और से ओपनर शुभमन गिल 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने। वहीं, विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 4 रन बनाए। भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी 40 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। केएल राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्या कुमार ने अच्छी पारी खेली, रवीन्द्र जडेजा 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने।

इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो डेविड विली ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को 2-2 कामयाबी मिली, मार्क वुड ने भी एक विकेट चटकाई। भारत को अगर यह मैच बचाना है तो अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *