कौशांबी/प्रशांत कुमार मिश्रा
25वी जनपदीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का धर्मा देवी इंटर कालेज में हुआ आयोजन, शैलेश मिश्र (भारत समाचार के मुख्य सलाहकार) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया सुभारंभ
कौशांबी में 25वीं जनपदीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार कौशांबी में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता का उदघाटन फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में धर्मा देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामसुभग त्रिपाठी प्रधानाचार्य राम किरण त्रिपाठी खेल संभागीय सिराथू महेंद्र सिंह कौशांबी खेल सचिव श्यामलाल एवं पूर्व खेल सचिव चंद्र भूषण पांडेय, सोनू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।