अंबाला। दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने से रोकने पर रविवार सायं 7:30 बजे गांव खोजकीपुर में 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपित मौके से फरार हो गया। थाना महेश नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। हार्दिक इकलौता बेटा था और विदेश जाने के लिए आइलेट्स की तैयारी कर रहा था। देर रात तक पुलिस आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
अजीत नगर निवासी हार्दिक के मित्र ऋषभ ने बताया कि हार्दिक के दोस्त की बहन को हमलावर तंग करते थे। रविवार की सायं हार्दिक अपने दोस्तों के साथ खोजकीपुर के मैदान में खड़ा था।
हार्दिक पर चाकू से किया हमला
इसी बीच हमलावर गुजरने लगा तो उसे केवल इतना समझाया गया था कि दोबारा दोस्त की बहन को तंग मत करना। आरोपित ने तैश में आकर एक ऑटो से 10 युवकों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमलावर व उसके पिता पर चाकू मारने के आरोप लगाए गए हैं। हार्दिक के पिता सेना से सेवानिवृत्त थे। उनका निधन हो चुका है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। न्यू कॉलोनी में रहने वाला एक युवक उसका दोस्त था। उसकी बहन के साथ आरोपित छेड़खानी करते थे। रोकने पर पहले भी आरोपित हार्दिक के दोस्त से कई बार मारपीट कर चुके हैं।
इंटरनेट मीडिया पर डाला युवती का फोटो
आरोपित ने युवती का फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपने स्टेटस पर अपलोड कर दिया था। इसी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। मैदान में बातचीत के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि हार्दिक पर चाकुओं से वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए। घायल हार्दिक को बाइक से अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। महेश नगर पुलिस पहले नागरिक अस्पताल पहुंची। यहां से कुछ युवकों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची।
इस हत्याकांड में पिता-पुत्र का नाम सामने आ रहा है। नागरिक अस्पताल में घायल हार्दिक को लेकर पहुंचे युवकों ने बताया कि मामला हार्दिक के दोस्त की बहन से छेड़खानी से भी जुड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
"
""
""
""
""
"
इस हत्याकांड में पिता-पुत्र का नाम सामने आ रहा है। नागरिक अस्पताल में घायल हार्दिक को लेकर पहुंचे युवकों ने बताया कि मामला हार्दिक के दोस्त की बहन से छेड़खानी से भी जुड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल झगड़े में चाकू लगने की बात सामने आई है।
-इंस्पेक्टर अजीत, थाना प्रभारी महेश नगर थाना।