जिला हापुड़ का गुर्जर समाज उतरा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में
राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में हापुड़ उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में 20 मार्च 2025 को लोनी में निकाली गई धार्मिक कलश यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और रामचरितमानस के अपमान की कड़ी निंदा की गई। विशेष रूप से, विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर एवं महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की गई। गुर्जर समाज और राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर प्रहार बताते हुए न्याय की माँग की है। जब तक दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक समाज द्वारा शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध जारी रहेगा।गुर्जर समाज अपने धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन से उम्मीद करता है कि वह इस मामले में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। इस अवसर पर चौ•ओमपाल आर्य टिटौडा,मनोज प्रमुख, अंकित प्रधान, जगवीर चेयरमैन, राजेंद्र गुर्जर, प्रदीप प्रधान, जयक गुर्जर, प्रवीण त्यागी, सरजीत सिंह, महिपाल सिंह आर्य, रोहित नागर, नीरज गुर्जर, चमन चेयरमैन, सुमित गुर्जर व अन्य लोग मौजूद रहे।